Dahek (1999) – A Short Review
Dahek, in its fairy love tale, surprisingly has tried to represent, sometimes on the face, the right face of secularism including the ugly side of humanity that propagates the conservative cultural practice of being religious and misinformation about other religion. Though its filmmaking on a technical level is average, the film must be viewed by today’s age audience who have been made to believe that lynching and distorting the facts are the way to protect their religion whereas any of our religions don’t need anyone’s protection.
Do watch it.
दहक (१९९९) – एक छोटी-सी समीक्षा
दहक फिल्म एक बहुत ही जानी-पहचानी प्रेम कहानी होने के साथ धर्मनिरपेक्षता के सही रूप को ढूंढने का प्रयास करती है जिसमें कुछ रूढ़िवादी और अवसरवादी लोगों की ओछी और घृणा से ग्रसित मानसिकता को दर्शाने की कोशिश की गयी है। हालाँकि फिल्म तकनीकी एवं मूलभूत कहानी में औसत है पर इसे अभी के समय में रहने वाले सभी लोगों देखना चाहिए जहाँ लोगों को अपने धर्म की रक्षा करने का हवाला देकर हिंसा और ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने के लिए उकसाया जा रहा है। जबकि किसी धर्म को किसी भी तरह की सुरक्षा की न कभी जरुरत थी और न होगी!
जरूर देखिये!