He was that actor. वही, जिसको सब जानते हैं पर नहीं जानते हैं। मतलब हमने उसे देखा है – अच्छा है, पर कौन है पता नहीं! असल में नाम से तो पता नहीं पर हाँ, चेहरा देख लूँगा तो पहचान लूँगा।
He was that ACTOR
समझे?
अब तो आप समझ ही गए होंगे! सौ सालों से बॉलीवुड देख रहे हैं। इतनी परख तो है हममें। है कि नहीं?
अच्छा, ये नहीं रहे? ओ हो… कैसे हुआ ये सब? खुदखुशी? उफ्फ्! ये २०२० न, हमसे पता नहीं कितने और ‘Bollywood Gem’ को छिनेगा। बहुत कठिन रहा है ये साल कलाकारों और फिल्मकारों के लिए! बस करो २०२०, बस करो!
आसिफ बसरा (Asif Basra) नहीं रहे!
अरे अरे, जाइये नहीं! मैं आपको उलाहना नहीं दे रहा हूँ। दरअसल, मैं भी आसिफ साहब के बारे बहुत कुछ नहीं जानता। हाँ, देखा ज़रूर है कई फिल्मों में, पर कभी गूगल सर्च नहीं किया। हाँ, पता है कि वो रंगमंच के कलाकार हैं पर कभी उनके नाम से कोई फिल्म नहीं देखी। मुझे तो शक है कि अगर उनका कोई नाटक भी मेरे शहर में आ जाता तो मैं वो देखने नहीं जाता।
क्यों? मैं तो एक्टर हूँ, फ़िल्में बनाने और देखने का जूनून भी है। फिर भी?
ऐसे ही… मन नहीं किया।
He was THAT actor.
मुझे अभी कुछ समझ नहीं आ रहा कि मुझे क्या लिखना है, किसको लिखना है? मैं गुस्सा भी नहीं हूँ, न ही रोआँसा हूँ और न मैं ख़ुद को पूरी तरह से इस घटना से इतर कर पा रहा हूँ। वही घटना जिसमें एक कलाकार ख़ुद को ‘किसी’ कारणवश एक रस्सी से लटका कर मार देता है और सोशल मीडिया पर एक छोटा-सा हैशटैग बन जाता है – #AsifBasra
उस हैशटैग को देखकर मेरे अंदर खीज़ सी उठती है, हैशटैग डालने वालों पर नहीं, न ही ख़ुद पर, लेकिन किसी पर तो। मुझे तो #RIP लिखने का भी मन नहीं है। शायद, उन पर ही। आसिफ बसरा जी पर। You see
HE was that actor.
उनका इस दुनिया से जाना भी shocking नहीं होना चाहिए क्योंकि उन्होंने फिल्म-जगत में अपनी प्रतिभा से कभी किसी को इस कदर shock नहीं किया जिसकी वजह से वो उनके नाम से फिल्म देखने चले जाये। चलो उनके यूँ ही चले जाने का कम-से-कम एक ‘कारण’ तो आप और मैं जान ही गए। हाँ,
He WAS that actor.
HE WAS THAT ACTOR – Asif Basra
One thought on “Asif Basra – He Was THAT Actor”